
– संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से न कराना प्रधानमंत्री की हठधर्मिता ।
– सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई न होने से महिला पहलवानों के साथ हो रहा है अन्याय ।
फतेहपुर से रवीन्द्र त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
बुढंदा/फतेहपुर । भाजपा के शासन में गाय दुबली होती गई और गौशाला वाले मोटे होते गए।यह बात फतेहपुर जिले मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी आत्मानंद सरस्वती के पैतृक गांव अमौली ब्लाक के बुढ़ंदा के आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही ।
जन्मभूमि महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 2024 के लोक सभा चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास का रंग लाएगा । विपक्ष की एकजुटता से जनता का भरोसा बढ़ेगा और भाजपा कमजोर होगी ।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आगे बोले कि संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से कराया जाना चाहिए था विपक्ष की मांग न मानना मोदी की हठधर्मिता है । बोले कि सांसद ब्रजभूषण शरण के खिलाफ कार्रवाई न होने से खिलाड़ियों के साथ अन्याय हो रहा है । कहाकि भगवान राम का ननिहाल,वनवास छत्तीसगढ़ में है । दक्षिण कौशल में 2200 किमी लंबा राम वन गमन परिपथ का निर्माण हम करा रहे हैं । उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जब भाजपा की सरकार थी तो खूब गोशालाएं खुलीं और सरकारी अनुदान भी दिया गया । गाय दुबली होती गई गोशाला चलाने वाले मोटे हो गए थे । गाय के गोबर से बिजली उत्पादन हमने शुरू कराया । गोबर से पेंट,कंपोस्ट खाद बनाई जा रही है । योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गाय को वोट का साधन बना दिया गया ।
इंसेट—–
बुढंदा गांव में शंकराचार्य आत्मानंद सरस्वती के कार्यक्रम में शामिल हुए भुपेश बघेल
फतेहपुर । अमौली ब्लाक के बुढन्दा गांव में चल रही श्री राम कथा व यज्ञ पर कनिष्ठ गुरु शंकराचार्य आत्मानंद सरस्वती जी महाराज के शिष्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शामिल होने से आयोजन को चार चांद लग गए । मुख्यमंत्री ने गांव के मंदिर पर कराई गई चौमुख शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा के दर्शन किए । शंकराचार्य जी के साथ मिलकर दीप प्रज्वलन किया । कार्यक्रम का संचालन उमेश त्रिवेदी ने किया । शंकराचार्य आत्मानंद सरस्वती जी ने अपने 25 वर्ष के सन्यासी जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने पूरे देश पर संघ का कार्य किया है तथा छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यकाल की सराहना करते हुए उन्हें गौ सेवा का प्रतीक बताया ।