
बिन्दकी/फतेहपुर । आज हज मुकद्दस को जाते हुए बांदा जनपद के समाजवादी साथी हसन उद्दीन सिद्दीकी का नगर के बेलाही बाजार में दयालु गुप्ता के आवास में भव्य स्वागत किया गया । हाजियों को माला पहना करो मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया और उन से दुआ की गई कि मुल्क की सलामती अमन-चैन सुख शांति के लिए वहां पर दुआ करें हाजियों ने भरोसा दिलाया कि हम लोग अमन-चैन सुख शांति सलामती के लिए दुआ करेंगे विधानसभा के समाजवादी साथियों ने जा रहे साथियों को मुबारकबाद पेश की ।
इस मौके पर गुरुचरण विश्वकर्मा,कमलेश गुप्ता सभासद,इमरान नेता ,तालिब अली ,रफत हुसैन सहित बहुत से समाजवादी साथी मौजूद रहे ।