
खागा/फतेहपुर । कोतवाली क्षेत्र में दो युवतिओं की हत्या का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर थाना खागा पुलिस द्वारा आलाकत्ल सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा गठित टीम / एस० ओ०जी० एवं सर्विलांस टीम की मदद से प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी थाना खागा जनपद फतेहपुर मय थाना फोर्स के वादी मुकदमा विपिन कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी नयापुरवा मजरे हरदों थाना खागा जनपद फतेहपुर की तहरीरी सूचना के आधार पर शुक्रवार को थाना खागा पर पंजीकृत मु0अ0स0 197/2023 धारा 363/366 भादवि बनाम अज्ञात में दर्ज मुकदमे की दौरान विवेचना मिले दो युवतियों के शव की शिनाख्त होने पर मुकदमा उपरोक्त धारा 302/201 भादवि में बढ़ोत्तरी कर विवेचना में शीघ्र प्रयास करते हुए 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर हत्या कारित करने वाले अभियुक्त को आज समय 14.30 बजे ससुर खदेरी नदी पुल के पास बहद ग्राम बुदवन से गिरफ्तार किया गया ।
मुकदमा वादी द्वारा बताया गया था कि गुमशुदा नीलम अपनी भाभी कमला देवी पत्नी सुरेन्द्र कुमार का मोबाइल लेकर गयी है । जिसे सर्विलांस की सहायता से लोकेशन प्राप्त कर मृतिका के शव के पास से मोबाइल बरामद किया गया तथा बरामद मोबाइल में मिले नम्बर की सीडीआर प्राप्त करने पर इस मोबाइल पर अन्तिम कॉल विमल कुमार द्वारा की गई थी । पूछताछ पर विमल ने बताया कि मेरे मोबाइल से मेरा परचित दिवांशु ने अपनी प्रेमिका से बात की थी ।
उपरोक्त सूचना पर तत्परता पूर्वक सभी तथ्यो एवं साक्ष्यों को एकत्रित कर तलाश की जा रही थी । ससुर खदेरी नदी पुल के किनारे प्रकाश में आये अभियुक्त दिवांशु उर्फ दीशू पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी इमामअली का चक मजरे अलीपुर जीता थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में अभियुक्त दिवांशु उपरोक्त ने बताया कि उसका मृतका नीलम पुत्र रामनजर सिंह निवासी रामपुर अफोई थाना सु०घोष जनपद फतेहपुर से करीब ढेड वर्ष से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था और उसके घर पर आना जाना था । किन्तु इस बीच मृतका नीलम अभियुक्त दिवांशु के उपर आरोप लगाती थी कि वह किसी अन्य से भी बात करता है तथा अभियुक्त दिवांशु को भी शक था कि मृतका नीलम भी अन्य से बात करती है मृतका नीलम द्वारा दिवांशु के उपर जल्द से जल्द शादी करने का दवाब बना रही थी ।
गत 01 जून को नीलम की ममेरी भाई के लड़के का ग्राम नयापुरवा में तिलक था । जहाँ पर अभियुक्त उपरोक्त ने फोन पर बात कर उसे बाहर मिलने को बुलाया तो मृतिका नीलम ने कहा कि वह बाहर अकेले नही आउगी तथा अपनी ममेरी भाई की बेटी कुमारी जलसा उम्र करीब 16 वर्ष को साथ ले लिया तथा गाँव के किनारे आकर अभियुक्त की मोटर साइकिल स्पेलेन्डर UP 70 BB 0360 पर दोनों को बैठकर दिवांशु ने कहा चलो हाइवे पर किसी ढाबे में खाना खिलाकर तथा घुमाकर लाते है और उसे कटोघन पेट्रोल पम्प के थोड़ा आगे ले जाकर सुनसान एरिया देखकर अपनी बाईक रोक दी तथा नीलम को कहा आओ थोडी दूर चल कर बात करते है तथा जलसा को वही हाइवे पर मोटर साइकिल के साथ छोड़कर स्वयं नीलम के साथ झाडियो की तरफ चला गया । जहाँ पर फिर दोनो मे आपसी सम्बन्धों को लेकर वाद-विवाद होने लगा तो अभियुक्त ने नीलम को गला दबाकर जमीन पर गिरा दिया था । वही पडे ईंटो से उसके शिर पर प्रहार कर हत्या कर दी । इस दौरान वारदात नीलम द्वारा चिल्लाने पर की आवाज सुनकर कुछ जलसा भी मौसी मौसी कहती हुई नीलम के पास पहुंच गई तो उसे भी दिवांशु ने वही पर गला दबाते हुए ईंट से प्रहार कर उसकी भी हत्या कर दी ।
इस प्रकार थाना खागा पुलिस द्वारा एसओजी एवं सर्विलांस टीम के मदद से अतिशीघ्र घटना का सफल अनावरण करते हुए सराहनी कार्य किया गया । जिसके लिए पूरी टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृतकरने की घोषणा की गई । पुलिस ने दिवांशु उर्फ दीशू पुत्र दिनेश सिंह यादव निवासी इमामअली का चक मजरे अलीपुर जीता थाना कड़ाधाम जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 23 वर्ष को घटना का अनावरण करते हुए गिरफ्तार किया है ।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने एक मोटर साइकिल नम्बर UP 70 BB 0360 स्पेलेन्डर प्लस, दो ईट आला कत्ल,एक मोबाइल सैमसंग फोन बरामद किया है ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रा०नि० अरुण कुमार चतुर्वेदी नि0अ0 प्रदीप कुमार, थाना खागा जनपद फतेहपुर, उ0नि0 श्री विनोद कुमार सिंह,का0 अजय पटेल,निरी0 प्रमोद कुमार व 0उ0नि0 विवेक यादव ,उ0नि0 अखिलेश यादव, उ0नि0 राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी,का0 रामकुमार,का0 भूपेन्द्र सिंह,का0 राकेश कुमार,का० रोहित यादव,का0 प्रवेश यादव,का0 संदीप कुमार,म०का० नीलम सिंह,म0का0 सौम्या जी अग्रहरि,मका0 पल्लवी सिंह,म०का० अनामिका सिंह, सर्विलांस टीम, का0 सनत पटेल,अंकुश बाबू,का0 शिवसुन्दर,स्वाट टीम प्रथम/द्वितीय अनि०श्री अनिरुद्ध कुमार दूबे (मय टीम),उ0नि0 श्री विन्धवासिनी तिवारी (मय टीम) हे0 का0 अनिल सिंह,शैलेन्द्र कुशवाहा,कांस्टेबल अतुल त्रिपाठी,विपन मिश्रा शामिल हैं ।
थाना खागा क्षेत्र में दो युवतिओं की हत्या का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण कर थाना खागा पुलिस द्वारा आलाकत्ल, मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।#UPPolice pic.twitter.com/KXDdsb4UQ5
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) June 3, 2023