
फतेहपुर । जिला सेववायोज अधिकारी फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग के संकल्प मिशन रोजगार को सफल बनाने हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय फतेहपुर द्वारा दिनांक 14 जून 2023 को प्रातः 11:00 बजे से कार्यालय परिसर में रोजगार मेला व करियर काउन्सिलिंग कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश स्तर जे.एम.डी. मैन पावर सोल्यू.,चंडीगढ,ओरियन्ट इलेक्ट्रानिक्स एंड इलेक्ट्रिकल सर्विसेज,बी०के०टी० टायर्स प्रा. लि. भुज गुजरात,पुखराज हेल्थकेयर प्रा.लि., कानपुर आदि कंपनियों द्वारा प्रतिभाग कर योग्य अभ्यर्थियों को वेतनमान 8000 से 16000 हेतु चयनित कर सेवायोजित किया जायेगा ।
रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन साथ ही रोजगार मेले हेतु ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है ।
कोई भी अभ्यर्थी जो इटर स्नातक आईटीआई/डिप्लोमा उत्तीण आयु 18 से 35 वर्ष तक हो उक्त तिथि को अपने पंजीयन प्रपत्र स्वय का बायोडाटा (कम से कम तीन प्रतियों में) व समस्त प्रमाण पत्रो सहित आयोजन स्थल पर प्रातः 10 बजे तक अवश्य उपस्थित हो ।
रोजगार मेले में आनलाइन आवेदन हेतु कल 14 जून-2023 तक कार्यालय से सम्पर्क करें । इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी विभाग के पोर्टल पर अथवा किसी भी कार्य दिवस पर जानकारी प्राप्त कर सकते है ।