
कानपुर । महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के नरवल तहसील के कस्बा नरवल में योग सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया । वही नर्वल कस्बा स्थित तुलसी वाटिका में उपजिलाधिकारी नरवल गुलाब चंद्र अग्रहरि व विधानसभा प्रतिनिधि/महाराजपुर क्षेत्र से विधायक सतीश महाना के प्रतिनिधि सुरेन्द्र अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर योग सेवा दिवस सप्ताह का शुभारंभ किया गया । योग सप्ताह के शुभारंभ पर अफसरों और आमजन ने योगाभ्यास किया । एसडीएम नरवल गुलाबचंद्र अग्रहरि ने कहा कि कि प्राण शक्ति न केवल शारीरिक अपितु मानसिक और अध्यात्मिक सामर्थ का मूल है । योग से समुचित प्रयोग से न केवल रोग दूर होते हैं । अपितु जीवन में आनंद की प्राप्ति होती है ।
उन्होंने कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए वास्तव में अमृत है ।महाराजपुर क्षेत्र से विधायक सतीश महाना के प्रतिनिधि सुरेन्द्र अवस्थी ने लोगों को योग एवं व्यायाम कराया ।
उन्होंने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की । इस दौरान लोगों को योग दिवस को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया इस अवसर पर विनय मिश्र जिला मंत्री,विनीत सिंह तहसीलदार, रंजीत यादव नायब तहसीलदार,रमेश कुशवाहा,रानू शुक्ल,सीतेश मिश्र ग्राम प्रधान ऐमा,कानूनों,लेखपाल समेत तमाम अधिकारी व गणमान्य उपस्थित रहे ।