
फतेहपुर । आगजनी से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु नायब तहसीलदार विकास पांडेय की पहल पर राजस्व विभाग द्वारा मलखान सिंह को ग्यारह हजार रुपए की सहायता धन राशि दी गई ।
मालूम हो कि मलखान सिंह पुत्र मैकू उम्र लगभग 60 वर्ष निवासी मोहन का पुरवा मजरे अतरहा के घर में कुछ दिन पहले आग लग गई थी । जिससे इनका छप्पर जल गया था । इनके घर में कोई नहीं है । गांव में अकेले ही निवास करते हैं ।
फादर्स डे के अवसर पर सदर नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय की पहल पर सदर तहसील के तहसीलदार, नायब तहसीलदार व कर्मचारियों की तरफ से 11 हजार रुपए की सहायता मलखान सिंह को दी गईं ।
मलखान सिंह ने तहसील के सभी लोगों को भावुक होकर आशीर्वाद दिया ।