
फतेहपुर । आबकारी की दुकानों के व्यवस्थापन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आवेदकों के समक्ष जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में वर्ष 2023-24 हेतु विदेशी मदिरा- 01 व वियर-01 फुटकर दुकानों को ई-लाटरी के माध्यम से आवंटित की गयी ।
जिसमे विदेशी मदिरा-01 की दुकान तहसील सदर के भिटौरा में आवंटित दुकान-हरिओम सिंह,धरोहर धनराशि रु 26500. 00 । वियर-01 तहसील बिन्दकी के बिन्दकी बाईपास में आवंटित दुकान-रामशंकर, धरोहर धनराशि-14000.00 ।
जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण किया जाय ।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित आबकारी निरीक्षक व आवेदक उपस्थित रहे ।