
फतेहपुर । कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है ।
यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक फतेहपुर ने बताया कि जनपद में संचालित एग्री जंक्शन केन्द्र (वन स्टाप शॉप) के समस्त लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषि विभाग में पंजीकरण कराना अनिवार्य है । अतः जनपद में संचालित समस्त एग्रीजंक्शन केन्द्र लाभार्थी उप कृषि निदेशक फतेहपुर कार्यालय में अपने दस्तावेज (आधार, बैंक पासबुक, लाइसेंस) साथ में लाकर कृषि विभाग में पंजीकरण करा लें । ताकि कृषि विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके ।