
– अपमिश्रित शराब के निष्कर्षण व बिक्रय के आरोपी 04 के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज ।
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त छापेमारी में 245 लीटर अवैध देशी शराब,550 किलो लहन,बनाने के उपकरण व भट्ठी बरामद कर 04 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है । बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है ।
थानाध्यक्ष किशन सिंह व आबकारी निरीक्षक राजीव माथुर ने संयुक्त रूप से बताया कि आज बकेवर थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरन डेरा बेंता के आज 04 घरों में छापेमारी की गई । जिसमें दो घरों से 245 लीटर अपमिश्रित देशी शराब, 550 किलो लहन,उपकरण व भट्ठी बरामद किया गया है । लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है ।
अवैध शराब निष्कर्षणा व बिक्री के आरोप में 04 लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।
छापामारी करने वालों में थानाध्यक्ष किशन सिंह,आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर,उपनिरीक्षक प्रतीक कुमार, उप निरीक्षक सुनील कुमार यादव,उपनिरीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक श्रीकांत सचान,हेड कांस्टेबल यासीन खां,सुनील कुमार,विशम्भर लाल, चंद्र सेन, नितिन पटेल, आलोक पाल, संजय प्रकाश, कमलेश चंद्र,अजादार हुसैन,,समरजीत,दीपक कुमार, रजनीश यादव, महिला कांस्टेबल डाली, दीक्षा यादव, कांस्टेबल आलोक यादव,राहुल यादव,हरी सिंह शिवानंद पाठक व अंशुल चौधरी शामिल हैं ।