
फतेहपुर । रक्त का दान एक महादान होता है इसी कड़ी को सच करते हुए फतेहपुर में सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा किये जा रहे जनहित सेवा कार्यो को सोशल मीडिया के माध्यम से देखकर ग्राम उचा बेरा पोस्ट बेरा गढ़िवा फतेहपुर निवासी अकाश मौर्य ने अपने जन्मदिन अवसर में सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन के सदस्य गुरमीत सिंह से स्वेछिक रक्तदान करने की इच्छा जागरूक की और जिला अस्पताल फतेहपुर के रक्तकेन्द्र पहुचकर अपना तीसरा स्वेछिक रक्तदान किया ।
इस अवसर पर गुरमीत सिंह,अमित मौर्य,अमन मौर्य व रक्त केन्द्र से अशोक शुक्ला,बृजेश,दीपाली वर्मा, स्वाति सिंह,पूजा व कौशल श्रीवास्तव उपस्थित रहे ।