
फतेहपुर । देश के कई शहरों में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बनी हुई है । तेज बारिश की वजह से न सिर्फ लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । बल्कि आंखों से जुड़ी बीमारियां भी तेजी से बढ़ने लगी हैं । जिसमें आई फ्लू के केस लगातार बढ़ रहे हैं । आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति को आंखों में दर्द,लालपन जैसी कई परेशानियां झेलनी पड़ती हैं । ऐसे में खुद को आई फ्लू के संक्रमण से दूर रखने के लिए आइए जानते हैं । सदगुरु नेत्र जांच केंद्र बिंदकी के नेत्र चिकित्सक से कि आखिर क्या होता है आई फ्लू, क्या हैं ?
इसके लक्षण और बचाव के उपाय –
क्या होता है आई फ्लू ?
नेत्र चिकित्सक ने बताया कि आई फ्लू को मेडिकल भाषा में पिंक आई या कंजंक्टिवाइटिस भी कहा जाता है । जो बारिश के मौसम में होने वाली एक आम समस्या है । आई फ्लू के दौरान आंखों के सफेद हिस्से में संक्रमण हो जाता है । आई फ्लू के ज्यादातर मामले सर्दी-खांसी वाले वायरस की वजह से बढ़ते हैं । बरसात में फंगल इन्फेक्शन समेत हवा में प्रदूषण, वातावरण में नमी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं जिसकी वजह से कई बार लोगों को आंखों से जुड़ी परेशानियां होने लगती हैं ।
आई फ्लू के लक्षण –
– आंखों का लाल होना
– आंखों में सफेद रंग का कीचड़ दिखाई देना
– आंखों से पानी बहना
– आंखों में सूजन
– आंखों में दर्द
– आंखों में खुजली
आई फ्लू फैलने का कारण –
दरअसल, बारिश के गंदे पानी में नहाने या फिर लंबे समय तक पसीने में काम करने से आंखों में इंफेक्शन की समस्या हो जाती है । इसके अलावा आई फ्लू से पीड़ित लोगों के साथ हाथ मिलाने और गंदे हाथों से आंखों को छूने से भी आंखों में इंफेक्शन हो सकता है । आप अगर आई फ्लू से पीड़ित व्यक्ति के कपड़े यूज करते हैं तो भी आई फ्लू होने की आशंका बनी रहती है ।
आई फ्लू से बचने के उपाय –
– पीड़ित व्यक्ति काला चश्मा पहनकर रखे ।
– टीवी या मोबाइल देखने से बचें ।
– आंखों को बार-बार छूने से बचें ।
– आंखों को छूने के बाद साबुन से हाथ जरूर धो लें ।
– आई इन्फेक्शन से बचने के लिए बारिश में भीगने से बचें ।
आई फ्लू होने पर क्या करें –
– आंखों को गुनगुने पानी से क्लीन करें ।
– आंखों को साफ करने के लिए किसी साफ और सूती कपड़े का इस्तेमाल करें ।