
बकेवर/फतेहपुर । थाना परिसर बकेवर में आयोजित समाधान दिवस पर शनिवार को क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे व क़ानूनगो अजय कुमार मिश्रा मौजूद रहे ।
थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने थाना दिवस पर परिसर में पौधरोपण की पहल की । जिसके अंतर्गत क्षेत्राधिकारी बिंदकी व कानूनगों ने आम,जामुन,अशोक,कदम्भ व नींबू आदि के पेड़ लगाकर बृक्षारोपण कर थाना दिवस की शुरुआत की ।
इसके बाद मौके पर आए फरियादियों को समस्याओं सुनी गई । जिसमें कुछ समस्याओं का निस्तारण मौके पर कर दिया गया ।
इस मौके पर बिंदकी क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे, कानूनगों अजय मिश्रा,थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी,उपनिरीक्षक श्री कांत सचान,प्रकाश दोहरे, हे. का आसीन खान सहित अन्य पुलिस बल व लोग मौजूद रहे ।