
– पौधारोपण का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन- उच्च शिक्षा राज्यमंत्री
– उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण अभियान में करेगा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग- रजनी तिवारी
फतेहपुर । वृक्षारोपण जन आंदोलन-2023 (पेड़ लगाओ,पेड़ बचाओ) के अवसर पर जनपद फतेहपुर के अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठा0 दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय में शासन से नामित मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती रजनी तिवारी पाखर,सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति पीपल,विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल कचनार, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा बरगद, जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति पाखर,पुलिस अधीक्षक श्री विजय शंकर सिंह नीम, मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल आंवला,भाजपा जिला महामंत्री श्री पुष्पराज सिंह पटेल बरगद, श्री कुलदीप भदौरिया बरगद आदि जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारियों ने पौधरोपण किया ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती रजनी तिवारी ने कहा कि पौधरोपण का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना है । प्रधानमंत्री भारत सरकार श्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण की चिन्ता हर मंच में करते है प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में वृक्षारोपण अभियान को सफल बनायेगे । भारत पर्यावरण के संतुलन में अग्रणी भूमिका तभी निभाएगा जब उत्तर प्रदेश वृक्षारोपण अभियान में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करेगा । इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर पौधो को लगाना होगा । उससे भी ज्यादा जरूरत है । उनके संरक्षण की । क्योंकि पौधे के बिना जीवन अधूरा है । अभी हम पौध लगाएंगे तो आने वाली पीढ़ी को पर्यावरण संतुलन की समस्या नहीं होगी । इसके लिए हम सबको मंथन करना होगा । समाज का प्रत्येक व्यक्ति आगे आकर पौधे लगाए और उनका संरक्षण करेगा तभी यह अभियान महाभियान के रूप में बदलेगा । वृक्ष पृथ्वी का आभूषण है और इसे बनाए रखना हम सबका कर्तव्य है ।
सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण भारत सरकार ने कहा कि इंसान अपने कर्तव्यों से जाना जाता है और मरने के बाद भी लोग उनके कर्तव्य याद रखते है । प्रकृति जो संतुलन बिगड़ रहा है हम सभी नदियों का दोहन, वृक्षों का कटान करते है इसे रोकना होगा । हम सभी मिल कर इस अभियान को सफल बनाए,इसके लिए एक एक पौधा अवश्य लगाए,इसके लिए फलदार,छायादार,शोभादार,औषधि आदि पौधे लगाए और संरक्षण भी करे ।
उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी को निर्देशित किया कि जो भी जनपद में पौध रोपित किए गए है उनका संरक्षण करे, इसके लिए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी जोड़ा जाय ।
इस अवसर पर डीएफओ द्वारा मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती रजनी तिवारी, सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति,विधायक जहानाबाद श्री राजेन्द्र सिंह पटेल,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री आशीष मिश्रा,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, पुलिस अधीक्षक श्री विजय शंकर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल, भाजपा जिला महामंत्री श्री पुष्पराज सिंह पटेल, श्री कुलदीप भदौरिया को मनोकामिनी, आंवला,हरसिंगार,बेल आदि के पौधो को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया ।
इस अवसर पर प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज श्री आर० पी० सिंह,डॉ० प्रदीप,डॉ० नरेश विशाल, पीड़ी डीआरडीए, डीपीआरओ सहित संबंधित उपस्थित रहे ।