
पन्ना । जिला कांग्रेस कमेटी पन्ना की पूर्व अध्यक्ष वरिष्ट कांग्रेस नेत्री श्रीमती शारदा पाठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा प्रदेश संगठन मे जगह देते हुए महामंत्री का दायित्व सौपा है ।
श्रीमती पाठक द्वारा पार्टी के लिए लगातार तीन दशक से कार्य किया जा रहा है । वह 1994 में पार्ष रही,2010 में नगर पालिका पन्ना की अध्यक्ष रही तथा 2020 में जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष नियुक्त की गई थी । उन्होने अपने दायित्वो का निर्वहन जिम्मेवारी से निभाया है। इसी को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष द्वारा उन्हे यह दायित्व सौपा गया है । श्रीमती पाठक को महामंत्री बनाये जाने पर जिले के वरिष्ट कांग्रेस नेताओं, पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रदेश नेत्रत्व का आभार व्यक्त करते हुए बंधाई दी है ।