
मुजफ्फरनगर । जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक किसान की हत्या कर दी गई । किसान गांव के अपने घर में सो रहे था । सुबह परिजन उसे जगाने गए, तो खून से लथपथ उसका शव चारपाई पर पड़ा मिला । वारदात की जानकारी पुलिस टीम, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची । पुलिस के आलाधिकारियों ने भी घटना का जायजा लिया । इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति ने बताया कि मंसूरपुर थाना पुलिस को एक व्यक्ति पंकज (45) की हत्या की सूचना मिली थी । सूचना के आधार पर पुलिस दूधाहेड़ी गांव पहुंची । वहां घर में सो रहे एक व्यक्ति के चेहरे पर वार करके मौत के घाट उतारा गया था । इस दौरान डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर सबूत इकट्ठा किये । पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा ।
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि किसान पंकज सोमवार रात गांव के अपने घर में सोया था । वहां अज्ञात लोगों ने देर रात पंकज की लाठी और डंडों से पीटकर हत्या कर दी । घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुई । जब परिवार के अन्य लोग पंकज को सुबह उठाने के लिए घर में पहुंचे । उन्होंने देखा कि चारपाई पर पंकज का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था । इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई ।