
सुल्तानपुर/अयोध्या । सीएम सुरक्षा में तैनात पूरे पराग पंडित आदिलपुर थाना इनायत नगर निवासी देवमणि त्रिपाठी की पुत्री प्रिया तिवारी ने पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा पास कर दो जनपदो का नाम किया रोशन ।
प्रिया की शुरूआती शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर व केएनआईसी से हुई,स्नातक व परास्नातक बीएचयू विश्वविद्यालय वाराणसी से पूरी करने के पश्चात नेट की तैयारी में लग गई थी । प्रिया ने पहले ही प्रयास में नेट परीक्षा में सफलता हासिल की ।
प्रिया ने अपनी इस सफरला का श्रेय अपने बाबा कामता प्रसाद तिवारी को देते हुए कहा कि मेरे बाबा जी का आशीर्वाद मेरे साथ सदैव रहा है । साथ ही अपनी माता ऊषा तिवारी ,पिता देवमणि तिवारी का स्नेह व गुरुजनों के द्वारा मिलने वाले मार्गदर्शन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त किया ।
प्रिया तिवारी ने कहा कि मेरी इस सफलता में मेरे साथ तैयारी करने वाली सहयोगियों का भी बहुत सहयोग रहा । उन्होने कहा कि मेरी सफलता मेरे देश के काम आए मैं अपने जन्मभूमि के लिए कुछ अच्छा कर सकूं तो मेरा सौभाग्य होगा ।