
कानपुर । सरसौल विकासखंड के डोमनपुर गांव में के शहर की तर्ज पर गांव में भी ‘गाड़ी वाला आया… घर से कचरा निकाल’ की आवाज आने लगी है । स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरसौल विकास खंड के डोमनपुर ग्राम पंचायत में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन व निस्तारण की व्यवस्था की गई । इसके लिए सफाई कर्मियों के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी रोजगार से जोड़ने के लिए कूड़ा एकत्रित करने का काम उन्हें दिया जा रहा है । स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर की तरह गांवों में भी साफ-सफाई की नियोजित व्यवस्था हो रही है । ठोस अपशिष्ट के साथ प्लास्टिक प्रबंधन भी होगा । सरसौल विकासखंड के ग्राम पंचायत डोमनपुर में ग्राम पंचायत में भी डोर टू डोर कचड़ा उठाने की पहल शुरू हो गई है । सरसौल ब्लाक के डोमनपुर ग्राम पंचायत में ई-रिक्शा के जरिए घरों से कूड़ा एकत्रित होने लगा है । डोमनपुर ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान मंजू देवी ने हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया है ।
बता दें कि गांव में कूड़ा डंपिंग और कचरा निस्तारण के लिए टीन शेड लगाया गया है । यहां प्लास्टिक का कचरा अलग कर उसे रिसाइकिल करने के लिए बेचा जाएगा । पंचायतों के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन से वर्मी कंपोस्ट खाद बनेगी । जिसे किसानों को खेती में प्रयोग करने के लिए दिया जाएगा ।