
फतेहपुर । उप जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ के पत्र के क्रम में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण और पुनरीक्षण पूर्व की जाने वाली कार्य वाहियों का उल्लेख किया गया है तथा मतदेय स्थलों का सम्भाजन अधिकतम 1300 मतदाताओं के आधार पर कराने के निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त के अनुक्रम में मतदेय स्थलों के भौतिक सत्यापन के पश्चात भवन जीर्ण-शीर्ण या एएमएफ की सुविधा के दृष्टिगत उपयुक्त भवन उपलब्ध न होने के कारण परिवर्तन के फल स्वरूप मतदेय स्थल संशोधन प्रस्ताव मुख्य निर्वाचन अधिकारी महोदय को प्रेषित किया जाना है ।
उक्त मतदेय स्थल संशोधन प्रस्ताव के सम्बन्ध में 04 सितम्बर 2023 को जनपद स्तर पर अवस्थित समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बैठक आयोजित कर विचार विमर्श के बाद मतदेय स्थलों की आलेख्य सूची का प्रकाशन 08 अगस्त 2023 किये जाने के उपरान्त सम्बन्धित पदाधिकारीगण मतदेय स्थलों में यदि किसी प्रकार का कोई संशोधन हो तो 11 अगस्त 2023 तक लिखित रूप में सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्री करण अधिकारी/ उप जिलाधिकारी को उपलब्ध करायें ।
उक्त तिथि के उपरान्त कोई भी आवेदन पत्र पर विचार नही किया जायेगा जन सामान्य के अवलोकनार्थ आलेख्य प्रकाशित सूची सम्बन्धित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय एवं जिला निर्वाचन अधिकारी फतेहपुर की आधिकारिक वेब साइट पर उपलब्ध रहेगी ।