
बिजनौर । जनपद के नूरपुर में एक विवाहिता ने पारिवारिक कलह के चलते कीटनाशक का सेवन कर लिया । वहीं, उपचार के लिए मेरठ ले जाते समय महिला की मौत हो गई ।
इसके बाद रीना ने घर में रखी कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया । जिससे उसकी हालत बिगड़ गई । परिजन उपचार के लिए नूरपुर निजी अस्पताल ले गए । यहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया । लेकिन उसकी रास्ते में मौत हो गई ।
बताया गया कि मृतक महिला ने वकालत की पढ़ाई की हुई थी । मायके वाले दहेज हत्या का आरोप लगा रहे हैं । थानाध्यक्ष संजय कुमार तोमर ने इस मामले में कोई तहरीर मिलने से इंकार किया है ।