
कानपुर । सरसौल रेलवे स्टेशन स्थित बृजलाल वर्मा मेमोरियल महाविद्यालय में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन नरवल तहसील इकाई की बैठक की गई ।
बैठक में नरवल तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित पत्रकारों ने अंगवस्त्र व माला पहनाकर अपने नवागत तहसील अध्यक्ष सत्यार्थ विक्रम श्रीवास्तव का स्वागत किया ।
बैठक को सम्बोधित करते हुए सत्यार्थ विक्रम ने कहा कि हमे जो जिम्मेदारी मिली है । उसे पूरी ईमानदारी और सच्ची लगन से संगठन को मजबूत बनाने का काम निरन्तर किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता से अलग हटकर मिशन की भावना से जनहित में पत्रकारिता करें । जनहित की भावना से कार्य करना एक पत्रकार की जिम्मेदारी है । शासन या प्रशासन की कमियों को सार्वजनिक कर देश, प्रदेश व समाज हित हमारे लिए सर्वोपरि है ।
उन्होंने कहाकि तहसील क्षेत्र में पत्रकारिता के स्तर को उठाने के साथ उसे मजबूत बनाने में मदद गार साबित होगा ।
वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज में व्याप्त बुराईयों को दूर करने और लोगों में जागरूकता लाना है । अगर लोग जागरूक होंगे तो सरकार जागृत होगी और सरकार जब जागरूक होगी तो लोगों के लिए भी बहुत कुछ अच्छा करेगी ।
उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के संज्ञान में समय-समय पर कमियों को उजागर करें । वहीं अच्छाइयों की प्रशंसा भी जरूर करें । बैठक में संगठन को मजबूत बनाने की रूप रेखा बनाई गई ।
इस अवसर पर अनुराग दीक्षित,शैलेंद्र त्रिपाठी,संदीप कुशवाहा, शिवम सिंह चौहान,रामशंकर तिवारी, लव कुश आर्य जयसिंह, शिवम बाजपेई,योगेश दीक्षित,शिवम सिंह,अमित सिंह,अविनाश द्विवेदी,वीरू यादव,उत्कर्ष तिवारी,आदर्श पांडेय,संगम साहू, शिवम भदौरिया, राजेन्द्र,सतीश वर्मा प्रबंधक विद्यालय एवं सम्मानित गणमान्य लोग मौजूद रहे ।