
लखनऊ । सुर ताल संगम परिवार के महिला मंच और लोक कला मंच की पदाधिकारियों ने पारंपरिक पर्व हरियाली तीज के अवसर पर सखी सहेलियों संग तीज सेलिब्रेशन 2023 का आयोजन गोमती नगर लखनऊ में किया ।
बतौर मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गायिका एवं फिल्म निर्देशिका मोनिका साईं ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद लोकप्रिय बाल नृत्यांगना इशिका श्रीवास्तव ने शास्त्रीय नृत्य में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । फिर मनमोहक गीत संगीत के साथ खूबसूरत नृत्यों की श्रंखला में महिला मंच की अध्यक्षा वंदना श्रीवास्तव और लोक कला मंच की संरक्षिका सीमा श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों और पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए आमंत्रित सभी महिलाओं को सुहाग श्रंगार सामग्री देकर सम्मानित किया ।
कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनी विभिन्न प्रतियोगिताएं, जिनमें भाग लेकर श्वेता ने बेस्ट सिंगर, तान्या भारद्वाज ने बेस्ट कवयित्री, इशिका ने बेस्ट डांसर, स्नेहा रस्तोगी ने बेस्ट चूड़ी, अनीता सिंह ने बेस्ट मेंहदी, रोमा श्रीवास्तव ने बेस्ट ज्वेलरी, श्यामा ने बेस्ट ड्रेस, डॉ० जया श्रीवास्तव ने बेस्ट गजरा तथा बेस्ट श्रंगार का अवार्ड जीता । सबसे खास प्रतियोगिता को जीतकर तीज क्वीन 2023 का खिताब हासिल किया वंदना श्रीवास्तव ने ।
सुर ताल संगम की सभी प्रमुख महिला पदाधिकारियों में सीमा श्रीवास्तव ने नैनों में बदरा छाए, वंदना श्रीवास्तव ने चूड़ी जो खनकीं हाथों में, अनीता सिंह ने मन क्यूं बहका, स्नेहा रस्तोगी ने चूड़ी भी ज़िद पे आई है, रोमा श्रीवास्तव ने हाय हाय ये मजबूरी, ऐमन जावेद फारुकी ने पिया सावन में झुमका मंगाइ दा, श्यामा ने मेरे हाथों में नौ नौ चूड़ियां हैं, अमन जावेद फारुकी ने दीवाना हुआ बादल सहित संस्था की डायरेक्टर डॉ जया श्रीवास्तव के द्वारा अबके सजन सावन में जैसे बेहतरीन गीत और नृत्य प्रस्तुत किए गए ।
विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारीं बबीता सक्सेना एवं किरन भारद्वाज ने सभी को तीज पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं अपनी कविताओं के माध्यम से प्रेषित कीं ।
मुख्य अतिथि मोनिका साईं ने अबके बरस भेज भैया को बाबुल सुनाकर सबकी आंखें नम कर दीं ।
इस सराहनीय कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं डॉ० जया श्रीवास्तव और सहर जावेद फारुकी ने सभी अतिथियों और कलाकारों को अंगवस्त्र माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह आदि भेंट कर सम्मानित किया । सभी प्रतियोगी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए एवं वंदना श्रीवास्तव को तीज क्वीन 2023 घोषित कर क्राउन, सैश, बुके और स्मृति चिन्ह देकर तथा विशेष रूप से आमंत्रित कलाकारों में दिव्यांग कलाकार आंचल को ढोलक तथा दिनेश श्रीवास्तव को हारमोनियम वादन के लिए सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर विशेष तौर पर पूर्व मिस पूर्वांचल और मिस इंडिया रह चुकीं श्यामा, पूजा गर्ग, रेनू सिंह, श्वेता, नीलम, शिवानी, पूनम गुप्ता, नीलिमा, अनुजा सिंह आदि उपस्थित रहीं ।