
फतेहपुर । जनपद हापुड़ में पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया है जिसमें बहुत से अधिवक्ता घायल हुए हैं उसी प्रकरण को लेकर भीम आर्मी लीगल सेल कमेटी के मंडल अध्यक्ष प्रयागराज एडवोकेट उपेन्द्र कुमार की अगुवाई में आज जिलाधिकारी श्रुति के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन दिया ।
भीम आर्मी (जय भीम) संगठन लीगल सेल कामेटी उत्तर प्रदेश अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए जिलाधिकारी को जो ज्ञापन सौंपा उसमें पांच सूत्रीय मांगे थी । जिसमें कहा गया कि जनपद हापुड़ के डीएम,एसपी एवं सीओ को निलंबित किया जाए । दोषी पुलिसकर्मियों का अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अभिलंब गिरफ्तारी की जाए । एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर तुरंत प्रदेश में लागू किया जाए । शासन द्वारा गठित एसआईटी टीम में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष व सदस्य को भी सम्मिलित किया जाए । हापुड़ के घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई हैं ।
इस मौके पर पर राजकिशोर एडवोकेट ,बाबू लाल करुणाकर, माया गौतम, अश्वनी यादव ,रिंकू गौतम आदि लोग उपस्थित रहे ।