
फतेहपुर । सपोर्ट टू एक्सटेंशन प्रोग्राम फार एक्सटेंशर रिफार्मर्स योजना के अन्तर्गत “कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन एवं उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर परियोजना के क्रियान्व यन तथा अनुश्रवण के लिये गवर्निंग बोर्ड की बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में संपन्न हुई ।
बैठक में जिला उद्यान अधिकारी एवं सहायक निदेशक मत्स्य के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण लेने के निर्देश सम्बंधित को दिए ।
उन्होंने गत वर्ष 2022-23 में कराये गये कार्यो की समीक्षा की । जिसमें गत वर्ष कराये गये कार्यों की मदवार भौतिक पूर्ति सूचना के सापेक्ष वित्तीय पूर्ति एवं मदवार अवशेष लम्बित वित्तीय देयता की सूचना को उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया । साथ ही यह भी निर्देशित किया कि गत वर्ष कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभागों के द्वारा जो भी कार्य सम्बन्धित योजना के कार्यगद से कराये गये है ।उसकी विभागवार भौतिक एवं वित्तीय पूर्ति की सूचना उपलब्ध कराने के साथ ऐसे 05 कृषक जिन्होनें कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभागों के द्वारा ट्रेनिंग आफ फार्मर इन्टर स्टेट ट्रेनिंग विद इन डिस्ट्रिक्ट ऐट के0वी0के0, ट्रेनिंग आफ फार्मर बिंद इन डिस्ट्रिक्ट तथा ट्रेनिंग आफ फार्मर विद इन स्टेट आदि मदों में कृषि एवं उससे सम्बद्ध विभाग व एन०जी०ओ० के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त किया है उनकी तकनीकी दक्षता एवं प्रजेन्टेशन के सम्बन्ध में जिला स्तर में एक बैठक आयोजित की जाए । जिससे उनकी तकनीकी दक्षता का आंकलन किया जा सके ।
उन्होंने उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि डिमांस्ट्रेशन कृषि व डिमांस्ट्रेशन एलाइड कार्यमद में कराये गये कार्यों की सूची जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड को उपलब्ध करायी जाए जिसे जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड रेडएम कृषकों से दूरभाष पर वार्ता कर कराये गये कार्यों की प्रमाणिकता की जॉच हो सके तथा उसकी सूचना को मेरे समक्ष (जिलाधिकारी) उपलब्ध करायेगें ।
उन्होंने कृषि एवं उससे सम्बन्धित विभागों के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 -23 में कराये गये कार्यों की रैण्डम जाँच किये जाने हेतु उप कृषि निदेशक को निर्देशित किया । वित्तीय वर्ष 2022-23 में शत-प्रतिशत भौतिक पूर्ति विभागों द्वारा पूर्ण कर लिये जाने पर हर्ष व्यक्त किया एवं जिन कार्यमदों में शासन द्वारा भौतिक पूर्ति के सापेक्ष वित्तीय स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है । उन कार्यमदों में अवशेष देयता की बजट मॉग शासन से पुनः मेरे(जिलाधिकारी) स्तर से की जाए ।
जिलाधिकारी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में शासन द्वारा स्वीकृत लक्ष्यों के सापेक्ष मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि यदि वर्तमान वर्ष में उनके विभाग को स्वीकृत लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति न पूर्ण की जा सके तो उसकी लिखित स्वीकृति जिला स्तरीय समिति के समक्ष उपलब्ध करायी जाए । जिससे निर्धारित लक्ष्यों को संशोधित कर अन्य विभाग को हस्तान्तिरित किया जा सके । इसके साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को गतवर्ष कराये गये कार्यों तथा ऐसे कृषक जिन्होनें जनपद,राज्यीय एवं अर्न्तराज्यीय भ्रमण किया गया है । उसकी सूचना को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया ।
बैठक में उपस्थित कृषक श्री दलजीत सिंह, निवासी ग्राम असोथर द्वारा गम्हरी रजबहा में पानी न आने एवं गाजीपुर फीडर के अर्न्तगत आने वाले ग्रामों की विद्युत आपूर्ति को सही करने एवं एक दिन छोडकर विद्युत आपूर्ति न किये जाने का अनुरोध किया गया । समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता निचली गंगा नहर एवं अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया ।
श्री रामशरन सिंह, प्रगतिशील कृषक, निवासी ग्राम मलवों द्वारा चौडगरा के अर्न्तगत तेन्दुली फीडर की विद्युत लाइन को सही कराये जाने का अनुरोध किया गया । समस्या के निदान हेतु जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया ।
बैठक में उपस्थित श्रीमती राधा देवी,प्रगतिशील कृषक द्वारा आत्मा योजनार्न्तगत अर्न्तराज्यीय कृषक भ्रमण हेतु हरियाणा राज्य में प्राकृतिक खेती एवं जैविक के समक्ष साझा किया गया । उत्पाद को तैयार किये जाने के भ्रमण एवं उसके अनुभव को सभी ।
उप कृषि निदेशक द्वारा बताया गया कि जनपद में नवीन मृदा परीक्षण प्रयोगशाला की वित्तीय स्वीकृति शासन द्वारा प्रदान की गयी है, मुदा परीक्षण प्रयोगशाला के निर्माण हो जाने के उपरान्त एल-1 एवं एल-2 मृदा परिणामों की टेस्टिंग जनपद में ही की जा सकेगी। कृषकों के द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया ।
जिलाधिकारी ने जनपद में नवोन्मेषी कार्य के अर्न्तगत इंटीग्रेटेड फार्मिग हेतु प्रज्ञा ग्रामोत्थान सेवा समिति के सचिव श्री उमेश चन्द्र शुक्ल को प्रपोजल तैयार कर प्रस्तुत किये जाने हेतु निर्देशित किया गया ताकि उक्त प्रपोजल की स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किया जा सके । उन्होंने उप कृषि निदेशक फतेहपुर वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 के अर्न्तगत अर्न्तराज्यीय कृषक भ्रमण कार्यक्रम के अर्न्तगत कृषकों को आई0ए0आर0आई0 संस्थान नई दिल्ली भ्रमण कराया जाए ताकि कृषकों को नई तकनीकी जानकारी हो सके ।
उप कृषि निदेशक को मोटे अनाज/श्री अन्न/मिलेट्स को जनपद में खेती हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करने के साथ जनपद स्तर में आयोजित बैठकों यथा-दिशा आदि में स्वयं सहायता समूह एवं कृषक उत्पादक संगठनों के माध्यम में मिलेट्स रेसिपी तैयार कर उपलब्ध करायी जाए ।
वर्ष 2023-24 हेतु सपोर्ट टू एक्सटेंशन प्रोग्राम फार एक्सटेंशर रिफार्मर्स योजना के अन्तर्गत “कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण (आत्मा) नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन एवं उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत जनपद स्तर पर कराये जाने वाले कार्यमदों की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गयी ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सूरज पटेल,उप कृषि निदेशक श्री राममिलन सिंह परिहार,जिला कृषि अधिकारी श्री ब्रजेश सिंह,भूमि संरक्षण अधिकारी,ई०ई०सी, जिला विकास प्रबन्धक,नाबार्ड ,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ० नवल किशोर सचान,इं० राम नरेश ,अधिशाषी अभियन्ता विद्युत द्वितीय,श्रीमती कल्पना गुप्ता, सहायक निदेशक रेशम, गौरव त्रिपाठी,अपर अग्रणी जिला प्रबन्धक के साथ श्री दलजीत सिंह,श्री रामशरन सिंह,श्री मोहन सिंह,श्री ललित कुमार ,श्रीमती अभिलाषा, कृषि उद्योग सखी श्रीमती राधा देवी आदि प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे ।
कृषि तकनीकी प्रबन्ध अभिकरण(आत्मा) योजनांतर्गत गवर्निंग बोर्ड की बैठक में कृषको को जैविक खेती,उन्नतशील बीजों के प्रयोग,नवीन तकनीक प्रशिक्षण व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुँचाने हेतु संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। @myogiadityanath @ChiefSecyUP @CommissionerPrg pic.twitter.com/DKVrU7fjpJ
— DM FATEHPUR (@dmfatehpur) September 5, 2023