
फतेहपुर । जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के दलीपुर गाँव में एक किशोरी ने घर के अंदर सन्दिग्ध अवस्था मे फाँसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया ।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दलीपुर गाँव निवासी रमेश की 16 वर्षीय पुत्री शिवानी ने सन्दिग्ध अवस्था मे घर के अंदर फांसी लगाकर की आत्महत्या कर लिया । जिसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो घर मे कोहराम मच गया ।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पड़ोसी राम किशोर ने बताया किशोरी काफी समय से बीमार चल रही थी । मानसिक तनाव के चलते उसने आत्महत्या की है ।