
बिन्दकी/फतेहपुर । जिले के बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गाँव मे विवाहिता की सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई । जिसकी जानकारी मृतिका के मायके वालों को हुई तो गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दिया । तहरीर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के दरवेशाबाद गांव निवासी विक्रम सिंह की 24 वर्षीय पत्नी कृष्ण कुमारी की सन्दिग्ध अवस्था मे मौत हो गई । जिसकी जानकारी मृतिका के मायके वालों को हुई तो गला दबाकर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाने में तहरीर दिया ।
तहरीर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतिका के पति व देवर को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है ।
वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के पिता राम लखन ने बताया हमने अपनी पुत्री कृष्ण कुमारी की शादी 2022 में गाँव निवासी विक्रम सिंह के साथ किया था । शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले एलईडी टीवी व फ्रिज की मांग कर उसको प्रताड़ित किया करते थे । मृतिका के पति विक्रम सिंह,देवर राहुल, छोटा देवर दीवाना और सास गुड्डी ने मेरी पुत्री का गला दबा कर उसकी हत्या कर दिया है । जिसकी शिकायत हमने पुलिस से किया तो पुलिस मृतिका के पति विक्रम सिंह और देवर राहुल को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल कर रही है ।