
कानपुर के बरुई स्थित बीआरआरडी इंटर कालेज में भारतीय सेना (गंगा टास्क फोर्स) एवं नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर के तत्वाधान में विश्व पशु दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए गंगा टास्क फोर्स के सूबेदार बलराम ने बताया कि प्रतिवर्ष 4 अक्तूबर का दिन विश्व पशु दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस दिवस को मनाने का मकसद दुनिया भर में जानवरों की स्थिति में सुधार लाने और उसे बेहतर बनाना है । इसका एक उद्देश्य यह भी है कि धरती को जानवरों के लिये एक बेहतर स्थान बनाया जा सके ।
अगर देखा जाए तो मनुष्यों का जीवन बहुत हद तक जानवरों पर निर्भर भी है और उनसे जुड़ा हुआ भी है । मनुष्य और पशुओं की बीच की इस परस्पर-निर्भरता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाने के लिए हर वर्ष वर्ल्ड एनिमल डे मनाया जाता है । वर्ल्ड एनिमल डे या विश्व पशु दिवस एक वार्षिक आयोजन है । जो हर वर्ष 04 अक्टूबर को होता है । यह दिन दुनिया भर में जानवरों के कल्याण के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है । यह दिन लोगों को एक साथ आने और पशु कल्याण के लिए अपना समर्थन दिखाने का मौका देता है ।
नेहरू युवा केन्द्र से रामशंकर तिवारी ने सभी को पर्यावरण बचाने के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि हम सभी को पर्यावरण बचाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे, इस बढ़ते प्रदूषण के दौर में प्रदूषण कम करने के लिए सबसे जरूरी है कि हम पेड़ लगाए और उन्हें तैयार भी करें । वहीं भारतीय सेना के जवानों द्वारा स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलाई गई । इसके पूर्व विद्यालय स्टाफ के साथ विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कुमुद कुशवाहा प्रबंधक, अरुण कुमार प्रधानाचार्य अरुण कुमार, कपिल सिंह, अंकित, धरम, आयुष,सर्वेश, ज्ञानेंद्र, रामचन्द्र, सपना,काजल,बीना, दिव्या एवं स्कूल के बच्चे सहित सेना के जवान और ग्रामीण मौजूद रहे ।