
बिन्दकी/फतेहपुर । आज सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने मां सरस्वती पर दीप प्रज्वलित कर किया ।
इस अवसर पर दोनों छात्रायें प्रियंका सिंह 10B, ओजस्विता 10B ने बालिकाओं के विषय में अपने विचार व्यक्त किये । 8A की छात्रा निष्ठा मिश्रा ने कविता के माध्यम से बालिकाओं के महत्व को बताया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह ने कहा कि महिलाओं एवं बेटियों को कंधे से कंधा मिला कर चलना चाहिए ।
उन्होंने बताया कि आज के समय में हमारे समाज की बेटियां हर क्षेत्र मे श्रेष्ठ साबित हो रही हैं ।
कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्र ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक,अध्यापिका,छात्र – छात्राओं एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।