
फतेहपुर । जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गांव में एक युवक रात को घर में सो रहा था । तभी उसको जहरीले सांप ने काट लिया सांप काटने की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दिया ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची ।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोहद्दीनपुर गाँव निवासी हीरा लाल का 27 वर्षीय पुत्र पुत्तन सिंह को बीती रात घर मे सोते समय ज़हरीले सांप ने काट लिया । साँप काटने की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत घटना की सूचना सरकारी एंबुलेंस को दिया ।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर युवक को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे थे । तभी इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई ।