
फतेहपुर : कम्पोजिट विद्यालय बनियनखेड़ा विकास क्षेत्र-मलवां में प्रेरणा साथी का उत्सावर्धन एवं समीक्षात्मक पर्यवेक्षण किया गया । स्कूल में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसन का पालन करते हुए बैठक की गयी ।
कार्यक्रम अध्यक्षता श्रीमती उर्मिला (अध्यक्षा विद्यालय प्रबन्ध समिति) ने किया ।
मुख्य अतिथि उपाध्यक्ष श्री हरिराम विशिष्ट अतिथि-डॉ० सुनील तिवारी (एकेडमिक रिसोर्स परसन) कार्यक्रम का आयोजन श्री जगत बिहारी इ०प्र०अ० श्रीमती रचना सचान (प्रधाना अध्यापिका) के नेतृत्व में विद्यालय परिवार के अश्वनी आनंद, प्रीती बाला तिवारी,तपस्या गौर,सरिता देवी,रेखा ने किया । कार्यक्रम का मुख्य एजेण्डा विद्यालय के अभिभावकों से संवाद स्थापित कर प्रेरणा शिक्षा कार्यक्रम को कोविड कॉल और सशक्त बनाना एवं शिक्षा में सहयोग प्रदान करने हेतु जागरूक करना है,प्रत्येक अभिभावकों से सम्पर्क करके बच्चो को शिक्षा से जुड़ाव बनाये रखना है ।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी के इस कठिन दौर में बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने हेतु मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला के फेज -5 अन्तर्गत विद्यालय परिवार की ओर से क्विज प्रतियोगिता,प्रेरणा साथी द्वारा ई कंटेंट को पढ़ाना,आओ अंग्रेजी सीखे,मोहल्ला क्लास का संचालन एवं अन्य कार्यक्रम संचालित किये जा रहा है । इसके अन्तर्गत गाँव के पढ़े -लिखे स्वैच्छिक स्वयंसेवी युवाओं को प्रेरणा साथी के रूप में चयनित किया गया । प्रेरणा साथी बच्चों को कैसे पढ़ाएँ, कितना पढ़ाएँ,कौन कौन सी तकनीकी का प्रयोग किया जाये यह सब एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ0 सुनील कुमार तिवारी ने विस्तार से समझाया साथ बच्चो के बीच में जाकर बच्चो एवं अभिभावकों से भी बातचीत किया प्रेरणा साथी के कक्षाओं का भी अवलोकन करके प्रेरणा साथी का उत्सावर्धन एवं समीक्षा करते हुए उनके उनके द्वारा किये गये इस पुण्य कार्य की सराहना एवं समीक्षा किया ।
गांव में जाकर जिन अभिभावकों के बच्चे अभी मोहल्ला क्लास/प्रेरणा साथी के पास पढ़ने हेतु नहीं जाते उनके घरो में जाकर स्वयं बात करके उनसे अनुरोध किया कि बच्चो को मोहल्ला क्लास/प्रेरणा साथी के पास अवश्य भेजे ।
मिशन प्रेरणा शिक्षण विभाग के द्वारा प्रेषित पाठ्य सामग्री के माध्यम से प्रेरणा साथी सुचारू रूप से बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं ।
आज की बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्षा उर्मिला देवी ने प्रेरणा साथियों को कोविड कॉल में बच्चो को ज्ञानार्जन कराने हेतु उनके सहयोग की प्रशंसा,सराहना की व धन्यवाद ज्ञापित किया । सभी प्रेरणा साथियों,एस एम सी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को जगत बिहारी,श्रीमती रचना सचान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । गांव के लोगो को भी प्रेरणा साथी के रूप में कार्य करने के प्रेरित किया गया ।
प्रेरणा साथी व्यवस्थित रूप से व सुगमता से कार्य कर सकें ।इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से प्रत्येक प्रेरणा साथी को कॉपी,पेन प्रदान की गई ।
इस अवसर पर एकेडमिक रिसोर्स परसन डॉ० सुनील कुमार तिवारी,एस०एम०सी० अध्यक्षा श्रीमती उर्मिला,उपाध्यक्ष श्री हरिराम,सभी प्रेरणा साथी अंजना,रसोइया,जगत बिहारी श्रीमती रचना सचान,प्रीती बाला तिवारी,तपस्या गौर (सहायक अध्यापिका),सरिता देवी,रेखा देवी (शिक्षा मित्र) उपस्थित रहे ।