
अमौली/फतेहपुर : ब्रज गोपाल वर्मा इंटर कॉलेज न्योरी जलालपुर में बेटियों ने टॉप करके अपना परचम लहरा दिया ।
विकासखंड अमौली के ब्रज गोपाल वर्मा इंटर कॉलेज में बेटियों ने 87.5% के साथ कोमल पटेल ने स्कूल टॉप किया वही आशीष कुमार ने 87.34% पाकर दूसरा स्थान हासिल किया । इसी श्रेणी में ज्योति देवी 86.8% आकांक्षा द्विवेदी 86.5%,आस्था पटेल 85.6% पागल छात्रों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी । वही स्कूल के प्रबंधक शशि वर्मा ने छात्रों को उत्साहवर्धन करते हुए मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया ।उन्होंने बताया यह स्कूल के अनुशासन एवं बच्चों के मेहनत करने का अभूतपूर्व नतीजा सामने आया है । जिस तरह से कोरोनावायरस मे छात्रों की पढ़ाई बाधित हुई थी लेकिन छात्रों की मेहनत का एवं स्कूल प्रबंधन ने जिस तरह से झूमर के माध्यम से बच्चों को पढ़ाई गया उस समय का संघर्ष परिणाम के रूप में अब सामने आया है ।
इस मौके पर प्रधानाचार्य अतुल पटेल,प्रबंधक शशि वर्मा सहित समस्त विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा । संचालन सतीश वर्मा ने किया ।