
फतेहपुर । मिशन शक्ति के विशेष अभियान फेस- 4 के अंतर्गत जनपद फतेहपुर मे शासन के निर्देशानुसार महिलाओं एवं बालिकाओं को सशक्त बनाने एवं जागरुक करने हेतु नारी सुरक्षा,नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे अभियान का अपर पुलिस महा निदेशक, प्रयागराज जोन प्रयागराज,भानू भास्कर, पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज चन्द्र प्रकाश, जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने पुलिस लाईन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
जागरूकता रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर जयराम नगर होते हुए थाना राधानगर अंतर्गत मोहल्ला रघुवंशपुरम स्थित सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज में समाप्त हुई ।
रैली में समस्त क्षेत्राधिकारी,एण्टी रोमियो स्क्वॉड टीम,कॉलेज/विद्यालयों की छात्राएं व एन.सी.सी. कैडेटो द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
सरस्वती बाल मंदिर इण्टर कालेज रघुवंशपुरम में मिशन शक्ति फेस-4 के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अपर पुलिस महानिदेशक,प्रयागराज जोन प्रयागराज,भानू भास्कर,पुलिस महा निरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र प्रयागराज श्री चन्द्र प्रकाश ने द्वीप प्रज्वलित कर किया ।
समस्त थानो की टीम “शक्ति दीदी” द्वारा चलाया गया । ‘मिशन शक्ति’ फेज-4 अभियान ।
महिलाओं/बालिकाओं से वार्ता कर ऑडियो/ वीडियो/ पंफलेट के माध्यम से विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वयं की सुरक्षा हेतु किया जागरुक ।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रयागराज ने छात्र/छात्राओं को विविध प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें । कैसे सफल हो, इसके सम्बन्ध में महत्वपूर्ण टिप्स देते हुए छात्राओं को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से मिशन शक्ति की उपयोगिता की विस्तृत चर्चा करते हुए नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के परिप्रेक्ष्य में मिशन शक्ति के तहत थाना स्तर पर गठित एण्टीरोमियो टीम व शक्ति दीदी द्वारा गांव/ कस्बों में चौपाल लगाकर व स्कूल/कॉलेजो में जाकर महिलाओ/बालिका ओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा हेतु निर्गत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों यथा 1076- मुख्यमंत्री हेल्पलाइन न0 1090- वूमन पावर हेल्प लाइन,1930- साइबर अपराध हेल्प लाइन,102- महिला स्वास्थ्य सेवा,108 एम्बुलेंस सेवा,1098- चाइल्ड हेल्प लाइन,112- पुलिस सेवा,1078- राष्ट्रीय आपदा हेल्प लाइन व 181- महिला सुरक्षा हेल्प लाइन के बारे में व शासन द्वारा संचालित महिला केन्द्रित विभिन्न सरकारी योजनाओं (मिशन शक्ति अभियान, निराश्रित विधवा पेंशन योजना, बेटी बचाओं बेटी पढाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगल योजना) की जानकारी देकर लोगो को जागरूक किया जा रहा है ।
पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र,प्रयागराज ने कहा कि महिलाए किसी से कम नही है,वे अपने अधिकार को जाने, कोई परेशानी हो तो पुलिस की मदद लें ।
पुलिस अधीक्षक फतेहपुर ने उपस्थित छात्राओ को नारी सुरक्षा व स्वावलम्बी बनने के संबंध मे आवश्यक जानकारी दी ।
मिशन शक्ति के तहत आई.जी.आर.एस. में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर महिला कांस्टेबल सुमित्रा पटेल को व महिला कांस्टेबल रीता पाल को गांव/मोहल्ला में चौपाल लगाकर लोगो को जन-जागरूक करने के लिये तथा विद्यालय की बूसो टीम की ट्रेनर सुस्मिता व उनसे प्रशिक्षित 02 बच्चियों को एवं विद्यालय की प्रियल सोनी को कला के क्षेत्र में तथा माही सोनी को उ.प्र. मेरिट लिस्ट में नाम आने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।