
फतेहपुर । विकास खंड ऐराया के ओरम्हा गाँव में कृषि विभाग की सर्विस प्रोवाइडर संस्था ईश एग्रीगेट प्राइवेट लिमिटेड इंदौर मध्य प्रदेश द्वारा जैविक किसान मेला आयोजित किया गया ।
मेले मे योजना अधिकारी रवि कुमार,प्राविधिक सहायक बृजेश कुमार एवं कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर शिवमंगल सिंह, प्रगतिशील किसान वीरेंद्र यादव ने किसानो को मोटे अनाजो की खेती करने एवं जैविक,प्राकृतिक संसाधनों के माध्यम से कृषि के लिए प्रोत्साहित किया ।
कहाँ की मोटे अनाज पोषक होते है जिससे रक्तचाप और दिल सम्बन्धी संमस्याओ पर नियंत्रण मिलता है ।
नीम की उपयोगिता पर किसानो को इससे बनने वाले निमास्त्र का कृषि मे उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए विशेषज्ञों ने सलाह दी ।
कार्यक्रम का संचालन आलोक गौड़ ने किया । प्रगतिशील किसान तेज प्रताप सिंह, प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर जितेंद्र सिंह ,अनिल मिश्रा,अरविंद कुमार,दीपाकंर सिंह,जयसेन्द्र सिंह रहे ।