
मलवां-फतेहपुर : जिले के मलवा विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बहरौली,मवईया,पहुर ,औंग,अभयपुर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत अन्न महोत्सव मनाया गया । कोटेदारो ने गरीबों को निशुल्क अन्न वितरण करके गरीब जनता को खुशहाल करने का काम किया । यहा जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह ने पात्र लाभार्थियो को झोला राशन वितरित करते हुये कहा प्रधानमंत्री के इस योजना से गरीबो को राहत मिल रही है ।युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने अन्न योजना ऐसी कल्याणकारी योजना है जिसका लाभ सीधा पात्रो तक पहुच रहा है । खाद्यान्न पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे । पवन तिवारी,प्रभात शर्मा,शुभम सिंह,अमित पांडेय, पिन्टू सिंह आदि रहे ।