
फतेहपुर : वाहन चोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बकेवर पुलिस ने थाना क्षेत्र के कानपुर फतेहपुर बॉर्डर पसियापुर पुलिया के पास से तीन बाइक चोरों को चोरी की चार बाईकों,तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है । बरामद बाइकें के महाराजपुर व बर्रा थाना कानपुर नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी । अभियुक्तों के खिलाफ थाना बर्रा में चोरी व लूट का मुकदमा कायम है ।
बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पुलिस बल के साथ गस्त के दौरान पसियापुर नहर पुलिया के पास सुमित उर्फ छोटू सविता पुत्र गिरीश चंद निवासी हनुमंत विहार नौबस्ता कानपुर नगर,अंकित तिवारी पुत्र विनोद कुमार तिवारी हनुमंत विहार नौबस्ता कानपुर नगर व रिंकू सिंह पुत्र स्वर्गीय शिवदीन निवासी पधारो को गिरफ्तार कर चोरी की चार बाइकें बरामद की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्त रिंकू सिंह के पास से एक देसी तमंचा 315 व कारतूस भी बरामद हुए हैं ।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बाइको को बरामद करने वाली टीम में थाना प्रभारी जयचंद भारती के साथ वरिष्ठ उपनिरीक्षक कैलाश नाथ, उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह कांस्टेबल नकीब खान ,कांस्टेबल आशीष सिंह व कांस्टेबल राजकरन पांडेय शामिल है ।