
◆ कोई भी काम अधूरा न छोड़ा जाए उसे पूर्ण रूप से किया जाए – डीएम
– समाधान दिवस पर पहुँचे राज्यमंत्री जय कुमार सिंह ‘जैकी’
संवाददाता : अमित कुमार ‘देव’
फतेहपुर/बिन्दकी : आज तहसील बिन्दकी सभागार कक्ष में जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस शुरू हुआ । लम्बे समय बाद हुए तहसील दिवस में बहुत सी गंभीर समस्याएं सामने आई ।
आज सुबह 10 बजे से शिकायतकर्ताओं की लम्बी लाइन लगी रही । कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए एक एक व्यक्ति सभागार के अंदर प्रवेश कर रहा था मास्क लगाकर ही अंदर जाने की हिदायत थी । कुछ शिकायतकर्ता आँखों मे आँशु लिए तो कुछ रो कर अपनी आपबीती बयां कर रहे थे । आज हुए समाधान दिवस में कुल 257 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए ।
जिसमे राजस्व से सम्बंधित सबसे ज्यादा 139 शिकायतों में नाली पर कब्जा का मामला,
औंग थाना के अंतर्गत पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और प्रार्थी की जमीन से सात हरे भरे पेड़ काट लिया । नाली खत्म करने के सम्बंध में फिरोज खान पुत्र अहमद ग्राम तपनी ने बताया कि रसीद अहमद पुत्र इमाम ने नाली को अपने रकबे में मिला लिया है ।,
राम दयाल पुत्र दुल्ला प्रजापति डारी खुर्द थाना बकेवर ने बताया कि दंबग कच्चे मकान की छत के ऊपर से गंदा पानी बहाते है व नीम की डाल काट के गोबर भर दिया है अनेको बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कि गयी ।,
राधा पत्नी गोविंद नयागंज केवटरा थाना जहानाबाद जनपद फतेहपुर का एक मामला जोकि विषय 149/ 2021 धारा 363,366 आईपीसी और पास्को एक्ट बलात्कार के मुलजिम में गवाहन से जबरजस्ती का जबरदस्ती का हलफनामा दिलवा दिया है ।
पुलिस से संबंधित 52 शिकायतों में – एक बहुत ही गंभीर मामला प्रकरण में आया जोकि एक नाबालिक 16 साल की बच्ची शिवानी के गुम होने से संबंधित रहा उसकी मां सुमित्रा देवी रो-रो कर अपनी आपबीती डीएम साहबा व एसपी साहब से बताया हालांकि मामला जददूपुर मजरे रायपुर थाना जाफरगंज का है जहा शिवकुमार की नाबालिग पुत्री शिवानी देवी 2 अगस्त को गांव की शशि देवी पुत्री रामदुलारे शाम 7:00 बजे शौच क्रिया के लिए लिवा कर गई थी परंतु शशि देवी वापस आ गई प्रार्थी की लड़की वापस नहीं आई काफी पूछने पर शशि देवी ने कुछ नहीं बताया क्योंकि मोहल्ले के राम दुलारे प्रार्थी के परिवार से रंजिश मानते हैं । इसी वजह से राम दुलारे व पत्नी जय देवी व उसका लड़का पप्पू सब ने मिलकर साजिश करके प्रार्थी की पुत्री को गायब कर दिया है । शिवानी को गायब करने में रानी देवी पुत्री पूती पत्नी छोटू (शशि देवी की बुआ) निवासी रावतपुर कानपुर का हाथ है । काफी कोशिश के बाद भी शिवानी देवी कहीं नहीं मिली जिससे किसी अप्रिय घटना की आशंका प्रार्थी को बनी हुई है ।,
विकास से 21,शिक्षा से 1,समाज कल्याण से 2,स्वास्थ्य 1 और अन्य 41 अलग अलग विभागों से शिकायतें आयी । जिसमे मौके से 14 शिकायतें निस्तारित हुई । अभी भी 243 शिकायतों पर कोई निष्कर्ष नही निकला जिसे संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंप दिए गए हैं और जल्द से जल्द बची हुई शिकायतों का निस्तारण कर अवगत कराएं ।
इस मौके पर जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी और पुलिस को सख्त निर्देश दिया कि सभी लोग सामंजस्य बना कर काम करे ।
उन्होंने कहा कि पारिवारिक लाभ के प्रार्थना पत्र जो 1 वर्षो से जमा है उन्हें तत्काल संज्ञान में लेकर शिकायतकर्ता को लाभ पहुचाएं । मुख्यमंत्री राहत कोष में मिलने वाले अनुदान के आवेदन प्रार्थना पत्र 10 से 20 सालों से जो पेंडिंग है उन्हें त्वरित गंभीरता से लिया जाए जिससे प्रार्थी को सुविधा सही समय से प्राप्त हो कोई भी हीला हवाली हुई तो कर्मचारियों और अधिकारियों पर होगी कार्यवाही ।
बिजली विभाग के 2 प्रकरण संज्ञान में आए हैं जो बहुत ही जटिल है उसकी समस्या पर आधी अधूरी रिपोर्ट ना लगाएं, सही तरीके से पूरी रिपोर्ट करके हमें अवगत कराएं ।
जमीन की पैमाइश और चकमार्ग की माप जहां बाधा उत्पन्न हो रही है वहां राजस्व की संयुक्त टीम के साथ क्षेत्रीय पुलिस की टीम जानी चाहिए । सारे मामले को एसडीएम को पुनः संज्ञान में डाले और राजस्व और पुलिस पूरी तरह से सामंजस्य बनाकर काम करें । कोई भी समस्या और शिकायत हो उसे एसडीएम के कार्यालय तक जरूर आनी चाहिए कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मामलों को लेकर मनमानी न करें ।एसडीएम मामलों को गंभीरता से ले कर काम करें । कुछ ऐसे मामले आये हैं जिसमे मारपीट तक हुई है जो राजस्व से सम्बंधित है ऐसे मामलों को लेकर ज्यादा गंभीर रहे और क्षेत्र में सही काम कर मामले को शांति से निपटाए ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी निरीक्षकों को निर्देशित करते हैं कि धारा 16 की रिपोर्ट तो दर्ज करते हैं लेकिन पाबंद नही करते । किसी भी धर्म के वर्ग के लोगों का एकत्रित होने का पूरा अधिकार है विघ्न उत्पन्न करना इस धारा में अपराध है । ऐसे अवांछित विघ्नों को निषिद्ध करना,सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और लोक शांति भंग न हो । ऐसे में साजिश में शामिल शख्स के खिलाफ 120 की कार्यवाही करें तो धारा 120 बी के तहत उसको भी अपराध करने वाले के बराबर सजा मिलेगी । अन्य मामलों में यह सजा छह महीने की कैद या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं । जब थानाध्यक्ष ऐसी कड़ी कार्यवाही करेंगे तो निश्चित रूप से घटनाएं कम हो जाएगी ।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी विजय शंकर तिवारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव, तहसीलदार चंद्रशेखर यादव,एआरओ मनोज उत्तम,राजस्व विभाग और पुलिस विभाग के थानाध्यक्ष,समस्त लेखपाल,बीडीओ,आपूर्ति विभाग,विद्युत विभाग,स्वास्थ्य विभाग के अलावा आदि लोग उपस्थित रहे ।