
कानपुर । कानपुर नगर के सरसौल ब्लाक के बीडीओ के कार्य प्रणाली से नाराज दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधानों ने प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष के नेतृत्व में कानपुर मंडलायुक्त से मिलकर शिकायत दर्ज कराई । सरसौल ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने कार्रवाई की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी दिया । हालांकि मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । मंडलायुक्त अमित गुप्ता को दिए ज्ञापन में ग्राम प्रधानों ने आरोप लगाया बीडीओ विनायक सिंह तानाशाह बने हुए हैं तथा जो प्रधान शिकायत लेकर जाते हैं उनकी सुनवाई करने के बजाय अभद्र व्यवहार करते हैं । मनरेगा में समय से भुगतान नहीं करते,जिससे सरकार की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं । गोशालाओ में टेंडर लेने वाला भूसा व चारा की सप्लाई नहीं करता, जिससे गोवंश भूख से तड़पते है । जब प्रधान शिकायत बीडीओ से करते हैं तो वह अनसुना कर देते हैं ।
वहीं सरसौल प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष अरूण कुमार तोमर ने बताया कि सरसौल खंड विकास अधिकारी के तानाशाही रवैया से सभी ग्राम प्रधान तंग हैं । इनका सरसौल ब्लाक से तबादला किया जाए । वहीं, इस सम्बंध में बीडीओ सरसौल विनायक सिंह ने बताया की मनरेगा का किसी भी प्रकार कोई भुगतान विलंब नहीं किया जाता है । शासन से जैसे ही पैसा आता है तुरंत जारी किया जाता है । उन्होंने कहा कि अभद्र व्यवहार करने का आरोप असत्य और निराधार है ।
वही ज्ञापन के दौरान शशी,उर्मिला देवी, सरोज कुमारी, बीना कुशवाहा,किरन पांडेय,राधा देवी,उमाशंकर,रामकुमार,सोनेलाल गुप्ता, आकाश चौहान, रमेश यादव, समरजीत यादव, तेज नारायन सविता, राम प्रसाद सहित दो दर्जन से अधिक ग्राम प्रधान मौजूद रहे ।