
फतेहपुर । सड़क सुरक्षा समिति के दौरान जिलाधिकारी सी० इन्दुमति ने ट्रैफिक की अव्यवस्थित रवैया के चलते एक बैठक कर जनपद के परिवहन विभाग को कडी कार्यवाही के निर्देश दिये । इस बैठक के बाद एआरटीओ प्रर्वतन लक्ष्मी कान्त की अगुवाई मे यातायात माह नवाम्बर मे ई रिक्शा चालकों के बेतरतीब नौसिखिया चालकों का आज यातायात प्रभारी मनोज सिंह के साथ सयुक्त अभियान चलाकर लगभग एक दर्जन ई रिक्शा चालकों के वाहनों को सीज किया गया ।
इस कार्यवाही से ई रिक्शा चालकों मे हडकंप मचा रहा और एक दूसरे को जरियें मोबाइल से पल पल की चेकिंग की जानकारी ई रिक्सा चालक लेते और देते रहे।शहर के लोधीगंज चौकी और ज्वालागंज बस स्टाप मे यह कार्यवाही की गई ।इस सयुक्त चेकिंग मे आज यातायात प्रभारी मनोज सिंह ने भी अपनी अहम भूमिका निभातें हुये नजर आये ।