
बिन्दकी/फतेहपुर । नायब तहसीलदार रचना यादव की अध्यक्षता में थाना कल्यानपुर में पराली न जलाने के सम्बन्ध में एक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया ।
गोष्ठी में थानाध्यक्ष आनंद पाल सिंह भदौरिया,खंड विकास अधिकारी,ग्राम प्रधान,सहायक विकास अधिकारी कृषि,रोजगार सेवक,सचिव,कानूनगो आदि मौजूद रहे ।
गोष्ठी में नायब तहसीलदार रचना यादव ने कहा कि पराली फसल अवशेष खेतों में जलाने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति जहां प्रभावित होती है । वहीं उसमें मौजूद बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं जिससे ऊपज कम हो जाती है ।
फसल अवशेष प्रबंधन के बारे किसानों को जागरूक रहने की जरूरत है । फसल अवशेष में यूरिया व वेस्ट डिंकपोजर छिड़ काव करके खाद बनाई जा सकती है । जिससे फसलों का उत्पादन भी बढ़ाया जा सकेगा ।