
– जमीनी विवाद में तीन जेठों व भतीजे ने की थी विधवा महिला की हत्या
– हाई ब्रीड बैगन से आसान हुआ कातिलों तक पहुंचने में पुलिस टीम को
वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र त्रिपाठी की खास रिपोर्ट
फतेहपुर । जनपद के थाना कल्यानपुर क्षेत्र में में सिर व हांथ कटे मिले महिला के शव की पहचान कानपुर जनपद के थाना महाराजपुर क्षेत्र के गांव हाथीपुर की विधवा रजनी 35 वर्ष पत्नी स्व. दयाराम के रुप में हुई है । जिसकी हत्या उसके तीन जेठों व भतीजे ने जमीनी विवाद में कर दी थी । पहचान मिटाने की वजह से उसका सिर और हाथ काट कर एक कुंए में डाल दिया था । मृतका के हांथ में उसका नाम गुदा हुआ था ।
मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने क्षेत्राधिकारी बिन्दकी सुशील कुमार दुबे की देखरेख में थाना क्राइम ब्रांच व इंटेलीजेंस टीम को लगाया था । जिसने शव के पास मिले हाईब्रिड बैंगन को टारगेट करते 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस की इस बड़ी सफलता की तारीफ करते हुए पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने अपनी बाइट में हत्याकांड का अनावरण करते हुए बताया कि मृतका रजनी देवी के पति की 2015 में मौत हो गई थी और उसके संतान भी नहीं थी । इसीलिए उसके ससुर ने उसे घर से निकाल कर सारी जमीन अपने तीनों लड़कों के नाम कर दिया । इस बात की जब जानकारी मृतका रजनी देवी को हुई तो उसने न्यायालय में वाद योजित कर दिया । जैसे ही यह बात उसके जेठों को मिली उन्होंने ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बना कर हत्या कर दी । उसके हाथों में मृतका का नाम गुदा था इसलिए उसकी पहचान मिटाने के लिए बांका से सिर व हांथ काटकर बिन्दकी थाना क्षेत्र खजुहा के एक कुंए में फेंक दिया और धड़ कल्यानपुर थाना क्षेत्र स्थित कोरसम नहर पटरी से फेंक दिया । शव के पास हाई ब्रीड बैंगन का बोरा भी डाल गए ।
शव की जानकारी मिलते ही कल्यानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद पाल सिंह भदौरिया, क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार दुबे, पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के टीम गठित कर दी ।
टीम ने शव के पास मिले बैंगन को टारगेट करते हुए कानपुर जनपद के हांथीपुर गांव पहुंची जहां उसकी पहचान हो गई । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की निशानदेही पर कुंए से कटा सिर और हाथ बरामद कर लिया गया है । घटना में प्रयुक्त बड़ा चाकू (बांका) व मोटर साइकिल भी बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृत्यु का रजनी 35 वर्ष पत्नी स्वर्गीय दयाराम की हत्या में शामिल जो नाम सामने आए हैं उनमें मृतका के जेठ शिवराम,जय राम व सियाराम पुत्र नन्हकू निवासी हाथीपुर थाना महाराजपुर जनपद कानपुर तथा भतीजा अवनीश पुत्र शिवराम कुशवाहा में से तीन अभियुक्तों शिवराम, जयराम पुत्रगण नन्हकू व अवनीश पुत्र शिवराम को गिरफ्तार कर लिया गया है । जिनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त बड़ा चाकू (बांका) व शव को फेंकने में प्रयुक्त की गई मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है । फरार अभियुक्त सियाराम की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है ।
हत्याकांड का सफल अनावरण करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कल्यानपुर आनंद पाल ,वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह ,उप निरीक्षक जय प्रकाश सिंह,उप निरीक्षक चंद्रपाल,हेड कांस्टेबल सुमेश कुमार, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार, कांस्टेबल दीपू सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार,महिला कांस्टेबल कुंती,महिला कांस्टेबल कोमल व महिला कांस्टेबल सुचिता पाल के साथ स्वाट टीम स्पेशल इंटेलिजेंस के लोग शामिल हैं ।