
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फ़ाइनल मैच से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर रविवार की सुबह अहमदाबाद पहुंच गए ।
अहमदाबाद पहुंचने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सचिन ने कहा कि वो भारतीय टीम को शुभकामना देने आए हैं ।
#WATCH | Former Indian cricketer Sachin Tendulkar says "I have come here to extend my good wishes. Hopefully, we will lift the trophy today. Everyone was waiting for this day…" pic.twitter.com/XYHliO843n
— ANI (@ANI) November 19, 2023
उन्होंने कहा, ”मैं टीम को शुभकामना देने आया हूं । उम्मीद है कि भारत ट्रॉफी जीतेगा । पहले 5 तारीख को आया था और अब 19 तारीख को आया हूं । उम्मीद है कि शाम को भारतीय टीम को जीतता देखूंगा । सब इसी की राह देख रहे हैं । शाम को देखते हैं क्या होता है ।”
2003 के वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे । लेकिन इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली रन बनाने के मामले में उनसे आगे निकल गए हैं ।
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली अब तक 711 रन बन चुके हैं । वर्ल्ड कप 2023 के 10 मैचों में 8 बार उन्होंने बड़ी पारियां खेली हैं । उन्होंने तीन शतक और पांच अर्द्धशतक बनाए हैं ।