
फतेहपुर : अविनाश कुमार झा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में मूल्य समर्थन योजना के अन्तर्गत धान क्रय व्यवस्था सम्बन्धी समय-सारिणी निर्गत की गयी है । समय-सारिणी के अनुसार “पंजीयन व क्रय का प्रचार-प्रसार” किया जाना है ।
अतः उपर्युक्त क्रम में आपसे अपेक्षा है कि कृपया अपने कार्यालय मे उपलब्ध किसानों के दूरभाष नम्बरों पर एस.एम.एस. के माध्यम से सूचित करते हुए धान खरीद योजना का व्यापक प्रचार- प्रसार कराने का कष्ट करें । किसानों को प्रेषित किया जाने वाला SMS निम्नानुसार है-
“किसान भाइयों को सूचित किया जाता है कि सरकारी धान क्रय केन्द्रों पर अपना धान विक्रय हेतु साइबर कैफे,लोकवाणी केन्द्र इत्यादि से ऑनलाइन पंजीकरण करा लें ।
धान पूरी तरह सुखाकर एवं साफ-सुथरा कर मानक के अनुरूप निकटतम केन्र्द पर विक्रय हेतु लाये व धान का भुगतान समर्थन मूल्य रुपये 1940/-कुन्तल की दर से सीधे अपने बैंक खाते में प्राप्त करें ।