
ट्रेविस हेड के शतक और मार्नस लाबुशेन के अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप के फाइनल मैच में अपनी स्थिति जैसे-जैसे मजबूत की, वैसे-वैसे भारतीय फैन्स का जोश ठंडा पड़ने लगा ।
पहले तीन विकेट गिरने के बाद स्टेडियम सर पर उठा लेने वाले भारतीय फैन्स पहले खामोश हुए फिर धीरे-धीरे स्टेडियम छोड़कर जाने लगे ।
अब इस मैच में भारत के जीतने की कोई उम्मीद बाक़ी नहीं रह गई है, ऐसे में निराश होकर दर्शक अपने अपने घरों की ओर लौट रहे हैं ।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रन का लक्ष्य रखा था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को बौना साबित कर दिया ।
इस विश्व कप में भारत की जान कहे जा रहे गेंदबाज़ शुरुआती ओवरों को छोड़कर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे ।