
रोहित शर्मा का इस विश्व कप में प्रदर्शन बहुत बढ़िया रहा । फ़ाइनल में कप्तान रोहित 31 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुए ।
वर्ल्ड कप के 11 मैचों में उन्होंने कुल 597 रन बनाए । इस तरह सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वो दूसरे स्थान पर रहै ।
हालांकि अपने इस प्रदर्शन के कारण वो किसी भी वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले कप्तान बन गए ।
इस टूर्नामेंट में रोहित शर्मा का औसत 54.27 रहा है, जबकि स्ट्राइक रेट 125.94 का रहा है ।
स्ट्राइक रेट के मामले में वो किसी भी वर्ल्ड कप में बल्लेबाज़ों में वो दूसरे स्थान पर पहुंच गए । यह बताता है कि इस टूर्नामेंट में उन्होंने अपनी टीम के लिए कितनी तेज़ी से रन बनाए ।
रोहित शर्मा ने हालांकि अपने 597 रनों में से 401 रन एक से 10 ओवर के बीच बनाए हैं । इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है ।
उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा 31 छक्के भी जमाए ।
साथ ही इस दौरान वो किसी भी साल एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक छक्के बनाने वाले बल्लेबाज़ भी बने ।