
वर्ल्ड कप 2023 में एक के बाद एक 10 मैच जीतने वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया से हार गई और ऑस्ट्रेलिया छठीं बार विश्व चैंपियन बन गया ।
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि हमने डिफेंसिव नहीं खेला और मुझे लगता है कि गेंद दिन में रुक रही थी और बाउंड्री मारना मुश्किल था लेकिन शाम को गेंद उतनी नहीं रुक रही थी ।
उन्होंने कहा- “ जब भी हमें लगा कि हमारी कोई जोड़ी टिकेगी तभी विकेट गिर गया । अगर 280 तक का टारगेट होता तो गेम शायद थोड़ा अलग होता । 241 रन बनाने के लिए एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत होती है । हम डर कर नहीं खेले, हमने 2 विकेट खो कर 80 रन बनाए थे । टूर्नामेंट में हमारा कैंपेन अच्छा रहा लेकिन दुर्भाग्य से खास दिनों पर एडिलेट में (टी20 विश्वकप) और अहमदाबाद में हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेल सके ।”
ड्रेसिंग रूम के माहौल पर उन्होंने कहा- “ड्रेसिंग रूम में काफ़ी उदास और भावुक माहौल था लेकिन सूरज कल फिर उगेगा, यही खेल हमें सीखाता है, आप बहुत ऊंचाई पर जाते हैं तो नीचे आने के लिए भी खुद को तैयार करना चाहिए ।”
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वर्ल्ड कप फ़ाइनल में भारत को छह विकेट से हराया
भारतीय टीम ने 240 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड के शतक की बदौलत केवल 43 ओवरों में जीत हासिल कर ली ।