
फतेहपुर । कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती सी. इंदुमती की अध्यक्षता में पोषण समिति,कनवर्जेंस विभागो की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।
जिला पोषण समिति कनवर्जेंस विभागो की मासिक समीक्षा बैठक में @dmfatehpur सी.इंदुमती ने शत प्रतिशत पुष्टाहार वितरण करने के निर्देश संबंधितों को दिए। @myogiadityanath @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @UPGovt @CommissionerPrg @InfoDeptUP pic.twitter.com/P1xqm54uKx
— जिला सूचना विभाग फतेहपुर (@informationftp) November 20, 2023
उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप 03–06 वर्ष के बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्रों में हाट कुक्ड मील दिया जाना है, इसके लिए नगर पंचायत स्तर पर नगर पालिका व ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत शासन के निर्देशानुसार जो मानक तय किए गए है । इसको पूरा कराने के निर्देश संबंधितों को दिए ।
उन्होंने कहा कि पोषाहार का वितरण समय से कराया जाय,साथ ही गर्भवती/धात्री महिलाओ, किशोरियों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहने के लिए जागरूक किया जाय । जीरो से पांच वर्ष के बच्चो की लंबाई,वजन के सत्यापन का कार्य जो शेष रह गया है जिसका शत प्रतिशत कराने के निर्देश सीडीपीओ को दिए कि निगरानी बनाए रखने के निर्देश खंड विकास अधिकारियो को दिए । उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर पर फीडिंग शत प्रतिशत कराई जाय,सैम,मैम बच्चो का चिन्हांकन कराते हुए शासन द्वारा अनुमन्य सभी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या कराई जाय ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल,मुख्य चिकित्साधि कारी डॉ० अशोक कुमार,जिला कार्यक्रम अधिकारीसाहब यादव,जिला पूर्ति अधिकारी,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,उपायुक्त एनआरएलएम, जिलापंचायत राज अधिकारी समस्त खंड विकास अधिकारी,सीडीपीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे ।