
कानपुर : जनवरी 2020 से महंगाई भत्ते की एरियर सहित भुगतान करने एवं सीएसए कर्मियों को पेंशन दिए जाने की मांग को लेकर 26 अगस्त को गांधी प्रतिमा फूल बाग में पेंशनर्स धरना देकर अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को देंगे ।
यह जानकारी सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक में संयोजक बीएल गुलाबियां ने दी । उन्होंने कहा कि पेंशनरों की मांग है कि सरकार जनवरी 2020 से अभी तक महंगाई भत्ते की किस्त रोककर इस भीषण महंगाई में पेंशनरों को सड़क पर आने को मजबूर कर रही है जबकि केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को जनवरी 2020 से अभी तक 11 प्रतिशत महंगाई भत्ते के आदेश कर चुकी है ।
बैठक में सुरेश अग्रवाल ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में तीन वर्षों से सेवानिवृत्त सहायक अध्यापकों को पेंशन न देकर विश्वविद्यालय प्रशासन सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखाकर सरकार को बदनाम करने का कुचक्र रच रही है ।
बैठक में शिवनाथ सिंह कुशवाहा,मोहम्मद असलम,मुक्ता राम पांडे हीरालाल शर्मा,ब्रज मोहनलाल राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी,देवी चरन कुरील आदि लोग उपस्थित थे ।