
बकेवर/फतेहपुर । पशु क्रूरता अधिनियम में बकेवर पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।
थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम के वांछित अभियुक्त सबलू 26 वर्ष पुत्र बफाती निवासी कोड़ा जहानाबाद को लाला बक्सरा से सौ मीटर पहले हमराही सिपाहियों मोहम्मद अवैस,संदीप कुमार व अतुल पाल के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त पर जहानाबाद मे सात व बकेवर थाना में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हैं ।