
फतेहपुर । प्रभागीय निदेशक/ सदस्य संयोजक जिला गंगा समिति सामाजिक वानिकी वन एवं वन्य जीव प्रभाग फतेहपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य गंगा मिशन द्वारा जल संरक्षण एवं प्रबन्धन के क्षेत्र यथा भू-जल वृद्धि, रिचार्ज, रेन वाटर हारवेस्टिंग,रिसाइकलिंग रियूज आदि के क्षेत्र में किये गये कार्य एवं प्रयास हेतु व्यक्तियों और संस्थानो/संगठनो सम्मानित किये जाने तथा अधिक से अधिक लोगो के माध्य जल संरक्षण हेतु जन-जागरुकता उत्पन्न किये जाने हेतु पुरस्कार प्रदान किये जाने हेतु आवेदन मांगे गये हैं । जिसके लिए पुरस्कार की 10 श्रेणियां चिन्हित की गयी है जोकि इसके अन्तर्गत वर्गीकृत किया गया है । जन सामान्य के द्वारा पुरस्कारों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल में प्राप्त की जा सकती है । आवेदकों द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन 15 दिसम्बर 2023 तक स्वीकार किया जायेगा ।