
फतेहपुर । बकेवर थाना क्षेत्र के मुसाफा गांव में रविवार रात को बाबा श्री बूढ़ेनाथ स्वामी रामलीला सेवा समिति द्वारा रासलीला मैदान में दिनांक 10 दिसम्बर समस्त ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों के सहयोग से विशाल धनुष भंग का आयोजन किया जा गया । प्रभु राम का अभिनय शैलेन्द्र शुक्ला, प्रभु परशुराम का अभिनय त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी,प्रभु लक्ष्मण जी का अभिनय छुन्ना बनी,जनक का अभिनय आशीष जी चतुर्वेदी मंडलाधीश -हर्षित पांडे (लक्ष्मण अभिनेता) जय श्री राम के जयघोष के साथ श्री राम लीला का मंचन शुरू किया गया ।
रामलीला मंचन में श्री परशुराम और श्री लक्ष्मण जी के मध्य संवाद का प्रसंग दर्शकों ने खूब आनद उठाया, सोमवार की सुबह 9 बजे तक संवाद चलता रहा । रामलीला देखने को आसपास के गांवों से लोगों का तांता लगा रहा ।
इस मौके पर व्यस्थापक सतेंद्र तिवारी, मोहन बाजपेई, संजय तिवारी,पूर्व ब्लाक प्रमुख जगदीश सिंह पटेल,अतर सिंह,कल्लू त्रिवेदी, कल्लन सिंह, राजेश शुक्ला, छोटे बाजपेई रामसहारे गुप्ता, शिवम त्रिवेदी, अमित तिवारी आदि लोग मौजूद रहे ।