
फतेहपुर । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजकत्व व चेयरमैन डॉ० अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चितौरा ग्राम निवासी व आजीवन सदस्य हिमांशु श्रीवास्तव के सहयोग से चिन्हित अतिजरूरतमंद 56 ऐसे परिवार जो खुले आसमान के नीचे छप्पर डालकर रहने को मजबूर हैं को तारपोलिन वितरण किया गया । जगन्नाथपुर के 5,सचौली के 8,नारायणपुर के 5,कासिमपुर के 5,सेनीपुर के 6,ढोधियाही के 2,कोराई के 3,मलौनी के 5 व चितौरा के 17 कुल 56 परिवारों को सहयोग किया गया ।
सभी लाभान्वित परिवार डॉ० अनुराग को आशीर्वाद प्रदान कर रहे थे । इस अवसर पर ग्राम प्रधान चितौरा राज करन, पूर्व प्रधान महेश पटेल,गयाप्रसाद श्रीवास्तव,सुधांशु श्रीवास्तव सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे ।